शेयर मार्केट का बुरा हाल! सेंसेक्स 202 अंक फिसला, निफ्टी 25,883 के नीचे

Update: 2025-12-30 04:58 GMT

नई दिल्ली। 30 दिसंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें सेंसेक्स 202 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 25,883 के स्तर से नीचे फिसल गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 94.55 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,600.99 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 1.20 अंक फिसलकर 25,940.90 के लेवल पर ओपन हुआ था।

बीएसई के टॉप गेनर

एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, अडानीपोर्ट और रिलायंस

बीएसई के टॉप लूजर

इटरनल, टाटा स्टील, इंडिगो और एचसीएलटेक


Tags:    

Similar News