Share Market Opening bell : शेयर बाजार का हुआ बुरा हाल: सेंसेक्स 76,000 और निफ्टी 23,000 अंक से नीचे
नई दिल्ली। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर खुला, जिसके बाद इसमें भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 76,000 अंक से नीचे गिरकर 76,019.04 अंक पर खुला, जिसमें 274.56 अंक की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी भी 23,000 अंक से नीचे 22,993.35 अंक पर 78.45 अंक गिरकर कारोबार करता दिखा।
इस गिरावट के बावजूद, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की बढ़त के साथ 86.53 डॉलर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों ने लाभ में बढ़त बनाई।