हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 386.95 अंक उछाल, निफ्टी 114.05 अंक चढ़ा, जानें किन कंपनियों को हुआ लाभ

आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 84.38 पर पहुंचा;

Update: 2025-05-05 06:05 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला है। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 386.95 अंक चढ़कर 80,888.94 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 114.05 अंक बढ़कर 24,460.75 अंक पर पहुंच गया है। वहीं आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 84.38 पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स की इन कंपनियों को हुआ फायदा

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाइटन और टाटा मोटर्स फायदे में दिखाई दिए है।

वहीं 30 शेयरों वाले इस पैक में भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और नेस्ले भी पिछड़ते दिखे। भारतीय स्टेट बैंक में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि जनवरी-मार्च तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 8.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि कोटक महिंद्रा बैंक में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 7.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट

विदेशी फंडों के निरंतर प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है जबकि अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच आज शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती कारोबार में 386.95 अंक चढ़कर 80,888.94 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 114.05 अंक बढ़कर 24,460.75 पर पहुंच गया।

Tags:    

Similar News