छात्रा की रैगिंग के बाद मौत, मरने से ठीक पहले पीड़ा की बयां! प्रोफेसर सहित चार लोगों पर FIR

Update: 2026-01-02 08:49 GMT

धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक छात्रा ने दम तौर दिया। युवती की मौत के कारण ने सबको हिला कर रख दिया है। जहां कॉलेज में छात्र-छात्रा पढ़ने जाते हैं तो वहीं इस छात्रा के साथ रैगिंग की घटना सामने आई है। इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार छात्रा लंबे समय से कथित जातीय भेदभाव और एक प्रोफेसर द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार व मानसिक उत्पीड़न का शिकार थी।

घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया

बता दें कि इस वजह से छात्रा डिप्रेशन में चली गई और अस्पताल में उपचाराधीन थी। हालांकि इलाज के दौरान, जब उसकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी और वह अंतिम सांसें ले रही थी। उसने अपने साथ हुए जातीय अपमान, उत्पीड़न और मानसिक यातनाओं की पूरी पीड़ा बयां की। उसी समय दिया गया उसका बयान वीडियो के रूप में सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है और जिसने पूरे समाज को झकझोर दिया है।

दो महीने बीत जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं

बताया जा रहा है कि इस गंभीर मामले की जानकारी छात्रा और उसके परिजनों द्वारा पुलिस को पहले ही दी गई थी, लेकिन हैरानी और चिंता की बात यह है कि लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। अब मृतक युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत FIR कर ली है। शिकायत पर एक प्रोफेसर सहित चार लोगों के खिलाफ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोपों में लगाए हैं। यह मामला केवल एक छात्रा की मौत तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था, जातीय समानता, गुरु-शिष्य संबंध और न्याय प्रणाली पर लगा एक गहरा और शर्मनाक धब्बा बन चुका है। 

Tags:    

Similar News