T20 वर्ल्ड कप विजेता का बड़ा दावा! इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए शुभमन गिल, जानें क्या
नई दिल्ली। भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद से ही चर्चा तेज हो गई है। साथ ही कई सवाल भी खड़े भी हो रहे है। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव. जहां टी20 उपकप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया, वहीं लंबे समय से खराब बल्लेबाजी फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम में बनाए रखा गया। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने दावा किया है कि सूर्यकुमार यादव (SKY) की खराब फॉर्म शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 टीम से बाहर किए जाने की एक वजह हो सकती है।
उथप्पा का दावा
उथप्पा के अनुसार, विश्व कप टीम में एक से अधिक खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को रखना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप टीमों में, आप ज़्यादा से ज़्यादा एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में रख सकते हैं जो अच्छी फॉर्म में नहीं है, आप उससे ज़्यादा खिलाड़ियों को नहीं रख सकते। यही समस्या है। उथप्पा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके विचार में सूर्यकुमार 'फॉर्म से बाहर' नहीं, बल्कि 'रन से बाहर' हैं, क्योंकि वह नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उनके हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े (2025 में 13.62 की औसत से 218 रन, कोई अर्धशतक नहीं) खराब रहे हैं। बता दें कि जब उनसे पूछा गया कि क्या शुभमन गिल को इसलिए बाहर किया गया क्योंकि सूर्यकुमार यादव रन नहीं बना रहे हैं, तो उथप्पा ने बिना घुमाए कहा, हां, शायद यही वजह है।
गिल की स्थिति
उथप्पा ने कहा कि शुभमन गिल फॉर्म में नहीं दिख रहे थे और बल्लेबाजी के दौरान भ्रमित लग रहे थे, जिससे चयनकर्ताओं को उन्हें बाहर करने का फैसला लेने में आसानी हुई। उथप्पा ने गिल को, जो टेस्ट और वनडे टीमों के कप्तान हैं, टी20 टीम से पूरी तरह बाहर किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया, यह कहते हुए कि उन्हें कम से कम तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में होना चाहिए था।