तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लो कॉन्सर्ट में बॉयफ्रेंड वीर पहारिया के रिएक्शन पर तोड़ी चुप्पी, बताया 'चालाक एडिटिंग'
मुंबई। तारा सुतारिया हाल ही में एपी ढिल्लो के मुंबई कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में रहीं। एक्ट्रेस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे, जिनमें वह सिंगर के साथ स्टेज पर उनके गाने 'थोड़ी सी दारू' पर परफॉर्म करती नजर आई थीं। इस इवेंट के कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें से एक में एपी ढिल्लो को तारा सुतारिया को गले लगाते और फिर गाल पर किस करते दिखाया गया।
वहीं इसी वीडियो में तारा के बॉयफ्रेंड और अभिनेता वीर पहारिया की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली, जिसे लेकर फैंस का कहना था कि एक्टर असहज और नाखुश लग रहे थे। अब तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेज पर सिंगर को ज्वॉइन करती देखी जा सकती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, 'झूठे दावों' और 'चालाक एडिटिंग' की आलोचना की है और साथ ही ये भी कहा कि ये पेड पीआर कैंपेन उन्हें हिला नहीं सकते।
वहीं, वीर पहाड़िया ने भी इस पर कमेंट करते हुए मिसलीडिंग एडिटिंग की आलोचना की है। अभिनेता ने साफ किया कि उनके रिएक्शन का फुटेज किसी और गाने के दौरान लिया गया था, न की तारा के एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्मेंस के दौरान।
तारा सुतारिया ने वीडियो शेयर करते हुए अपने एडिटेड वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि पूरे जोश और गर्व के साथ, हम सब साथ हैं। एपी ढिल्लों, मेरे फेवरेट... क्या शानदार रात थी। मुंबई, हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद, और उम्मीद है कि हम साथ में और भी संगीत और यादें बनाएंगे।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि गलत नरेटिव, चालाकी भरी एडिटिंग और पेड पीआर कैंपेन हमें हिला नहीं सकते। आखिर में प्यार और सच की ही जीत होती है। इसलिए, धमकियां देने वालों का ही मजाक उड़ता है। तारा सुतारिया के इस पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- 'इतना ही नहीं, मेरे रिएक्शन का जो वीडियो बनाया गया था, वो किसी और गाने के दौरान का था, वो भी 'थोड़ी सी दारू' गाने के दौरान का नहीं। जोकर!'
वहीं एक अन्य कमेंट में वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया की जमकर तारीफ की और एक रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- 'अविश्वसनीय।' एपी ढिल्लों ने भी वीडियो पर कमेंट किया और लिखा- 'क्वीन'। इनके अलावा दिशा पाटनी और कृष्णा श्रॉफ सहित और भी कई सेलेब्स ने तारा सुतारिया के वीडियो पर रिएक्शन दिया है।