IRCTC केस में आरोप तय होने पर तेजस्वी का आया पहला बयान! कहा- तूफान से लड़ने में मजा ही कुछ और है...

Update: 2025-10-13 07:14 GMT

नई दिल्ली। लालू यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। लालू परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है। दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए हैं।लालू पर कोर्ट से टेंडर की शर्तों में हेरफेर का आरोप। वहीं अब इस मामले में तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तूफान से लड़ने में मजा ही कुछ और होता है।

तेजस्वी यादव ने आज दोपहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले से पता था कि चुनाव है तो इस तरह की बातें होंगी जो आपके सामने हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं न्यायालय का सम्मान करते हुए कहना चाहता हूं कि जनता सब समझती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम शुरू से लड़ते आए हैं और अब तूफान से लड़ने में मजा आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकरण से मीडिया को मसाला मिल गया है।

इन धाराओं में तय किए आरोप

जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए है, उनमें IPC 420, IPC 120B, प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d) शामिल हैं। बता दें कि प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d) सिर्फ लालू यादव पर लगी है क्योंकि उन्होंने सरकारी पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है। वहीं कोर्ट में लालू यादव ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं।

Tags:    

Similar News