आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देना होगा... ब्रह्मोस एयरोस्पेस के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी की दो टूक
लखनऊ। आज लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन एवं पी.टी.सी. कंपनी के दो यूनिट का शिलान्यास किया गया। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ दो टूक बात कही।
क्या बोले सीएम?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद कभी प्यार की भाषा नहीं अपना सकता। उसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की एक झलक देखी होगी। अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए।
तीनों सेनाओं का किया अभिनंदन
सीएम योगी ने एक्स पोस्ट पर लिखा ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए भारत की तीनों रक्षा सेनाओं के अपने सभी बहादुर जवानों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हार्दिक अभिनंदन...।