पीएम मोदी के चरणों में सेना और देश नतमस्तक... एमपी के डिप्टी सीएम के बयान पर मचा घमासान, देखें वीडियो
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के एक बयान से सियासी घमासान शुरु हो गया है। वहीं उनके इस बयान के बाद विपक्ष का आरोप है कि यह बयान न सिर्फ भारतीय सेना का बल्कि पूरे देश की जनता का अपमान है।
डिप्टी सीएम अपने बयान पर माफी मांगें
बता दें कि मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि मोदी जी के चरणों में सेना और देश नतमस्तक हैं। इस बयान पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेना किसी नेता की भक्ति नहीं करती, वह संविधान की शपथ लेकर देश की रक्षा करती है। वहीं काग्रेस ने मांग की है कि डिप्टी सीएम अपने बयान पर माफी मांगें और सीएम मोहन यादव स्पष्ट करें कि क्या यह सरकार की आधिकारिक सोच है।
सेना को राजनीतिक बयानबाजी से दूर रखा जाना चाहिए
वहीं इससे पहले भी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह एक विवाद में घिर चुके हैं। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक और असम्मानजनक बयान दिया था। यह टिप्पणी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और आलोचना झेलनी पड़ी थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के बयान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। सेना को राजनीतिक बयानबाजी से दूर रखा जाना चाहिए, क्योंकि वह देश की सुरक्षा और अखंडता की प्रतिनिधि है।