जाह्नवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा का मिलाप दर्शकों को लगेगा अच्छा...जानें सिनेमाघरों में कब देख पाएंगे 'परम सुंदरी'

Update: 2025-07-31 07:46 GMT

मुंबई। जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में बनी है। वहीं फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करने के साथ ही बताया कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर किया पोस्ट किया है।


बता दें पोस्टर में जाह्नवी कपूर एक पारंपरिक साड़ी में क्लासिकल डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। मोशन पोस्टर में दोनों कलाकार एक-दूसरे के रास्ते से गुजरते हुए नजर आते हैं, जिससे यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल प्रेम कहानी लगती है। वहीं, मोशन पोस्टर के अंत में लिखा है कि फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 29 अगस्त को रिलीज होगी।


इसके साथ यह भी बताया गया कि फिल्म का पहला गाना 'परदेसीया' रिलीज हो गया है। वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा कि दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं इस साल की सबसे अच्छी लव स्टोरी परम सुंदरी। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी।


फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक उत्तर भारतीय लड़के किरदार निभा रहे हैं जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दक्षिण भारतीय लड़की के रोल में दिखने वाली है। वहीं यह फिल्म लव स्टोरी पर केंद्रित है। मैडॉक फिल्म्स मेकर्स ने बताया था कि यह फिल्म मणिरत्नम सर की 'साथिया' जैसी फिल्मों की तरह है।


वहीं मेकर्स ने बताया कि फिल्म में जाह्नवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की और सिद्धार्थ एक दिल्ली के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी दक्षिण भारतीय 'सुंदरी' और दिल्ली के 'परम' के रूप में एक खूबसूरत कहानी का वादा करती है। इन दोनों किरदारों का मिलाप दर्शकों को काफी अच्छा लगेगा। 

Tags:    

Similar News