2026 के शुरू होते ही ऑटो बाजार में होगा धमाका! नई अपडेटेड कारें होंगी लॉन्च, जानें कौन-कौन सी...
कुछ कारों में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल, CVT, IMT और DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।;
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार 2026 की शुरुआत से ही बेहद व्यस्त रहेगा। दरअसल कुछ बड़े कार जनवरी महीने में ही लॉन्च होेने वाले हैं, जिनमें पेट्रोल SUVs से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां तक शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार, Kia, Mahindra, Maruti Suzuki, Renault, Tata और MG जैसी कंपनियां नए और अपडेटेड मॉडल पेश करने की तैयारी में हैं।
K3 प्लेटफॉर्म पर बनी इस SUV में ज्यादा बोल्ड और सीधा डिजाइन देखने को मिलेगा
कंपनी साल की शुरुआत 2 जनवरी 2026 को दूसरी पीढ़ी की Seltos लॉन्च करके करेगी। नई K3 प्लेटफॉर्म पर बनी इस SUV में ज्यादा बोल्ड और सीधा डिजाइन देखने को मिलेगा। फ्रंट में चौड़ा ग्रिल, स्क्वेयर LED हेडलैंप और वर्टिकल DRL सिग्नेचर दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ नए LED टेललैंप और बंपर-माउंटेड नंबर प्लेट दी गई है। नई Seltos के इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, अलग क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, Bose साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस कनेक्टिविटी, OTA अपडेट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे. हालांकि प्लेटफॉर्म नया है, लेकिन Seltos के इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल, CVT, IMT और DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
Mahindra XUV 7XO - 5 जनवरी को होगी एंट्री
Mahindra 5 जनवरी को XUV 7XO लॉन्च करेगी, जो मूल रूप से XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। इसमें नया ग्रिल, अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। डिजाइन में कंपनी की इलेक्ट्रिक SUVs की झलक देखने को मिलेगी। Mahindra इस SUV में ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड और अलग-अलग सीटिंग कॉन्फिगरेशन पेश कर सकती है। इंजन ऑप्शन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा।
Skoda Kushaq फेसलिफ्ट – मिड जनवरी में हो सकता लॉन्च
Skoda अपनी कॉम्पैक्ट SUV Kushaq का फेसलिफ्ट मिड जनवरी में लॉन्च करने वाली है। इसमें नए बंपर, अपडेटेड ग्रिल और स्लिम LED टेललैंप दिए जाएंगे। Kushaq फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। कीमत को सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी बनाए रखने की उम्मीद है।