अजित पवार के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद! जानें क्या थे वो आखिरी शब्द
नई दिल्ली। बारामती विमान दुर्घटना में क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स एक दिन बाद बरामद कर लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं।
फास्ट-ट्रैक तरीके से होगी जांच
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि बारामती विमान दुर्घटना के बाद, सभी ज़रूरी रिस्पॉन्स और जांच तंत्र तुरंत एक्टिवेट कर दिए गए थे। अधिकारियों ने पूरी, पारदर्शी और समय पर जांच की जरूरत पर जोर दिया। मंत्रालय ने आगे कहा कि जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।