दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के साथ मारपीट मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट (Terminal 1) पर एक यात्री के साथ मारपीट के मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना 19 दिसंबर, 2025 (शुक्रवार) को हुई थी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई। दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक कर्मचारी वीरेंद्र सेजवाल ने स्पाइसजेट के एक यात्री पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बूाद यह संज्ञान लिया गया।
मुख्य आरोपी
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल, जो घटना के समय ड्यूटी पर नहीं थे और एक अन्य एयरलाइन में यात्री के रूप में यात्रा कर रहे थे।
मंत्रालय के आदेश
मंत्रालय ने एयरलाइन को पायलट को तत्काल प्रभाव से ग्राउंड (ड्यूटी से हटाने) करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और CISF से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। यात्री अंकित दीवान ने आरोप लगाया कि सुरक्षा जांच की कतार (queue) में विवाद के बाद पायलट ने उन पर शारीरिक हमला किया, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। दीवान अपने 4 महीने के बच्चे और परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे।
एयरलाइन की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस व्यवहार की निंदा की है। साथ ही कर्मचारी को जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से आधिकारिक कर्तव्यों से हटा दिया गया है। यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने खून से लथपथ चेहरे की तस्वीरें साझा की थीं, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू की। मंत्रालय ने आदेश दिया कि तुंरत मामले की रिपोर्ट दी जाएं।