सरकार और विपक्ष में सुलझा गतिरोध, SIR की जगह चुनाव सुधार पर होगी चर्चा
By : Anjali Tyagi
Update: 2025-12-02 10:42 GMT
नई दिल्ली। कल से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। विपक्ष लंबे समय से SIR के मुद्दे पर चर्चा के लिए मांग कर रहा था। साथ ही साथ संसद में भारी हंगामा कर रहा है। ऐसे में खबर है कि सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध सुलझ गया है। दोनों में सहमति बन गई है। वहीं सोमवार को लोक सभा में वंदे मातरम पर चर्चा होगी।
विपक्ष SIR की जगह करेगा चुनाव सुधार पर चर्चा
बता दें कि विपक्ष ने फैसला किया है कि अब वो SIR की जगह सरकार से संसद में चुनाव सुधार को लेकर सवाल करेंगे। विपक्ष 9 दिसंबर को यह मुद्दा उठाने वाला है।