तीन सेनाओं के डीजीएमओ ने पाक को धूल चटाने के पीछे सुनाई वह कहावत जो ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के बॉल से निकली थी, जानें आप भी

डीजी ने बताया कि हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-12 11:20 GMT

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डीजीएमओ ने प्रेस ब्रीफिंग में कई चीजों का खुलासा किया। तीन सेनाओं के डीजीएमओ ऑपरेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सैन्य कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीजीएमओ राजीव घई ने बताया कि 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं। 

इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी भी शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ने बताया कि हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया।

हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी ...

एयर मार्शल ए.के. भारती कहते हैं "...यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय है। भगवान न करे, लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं, तो वह इस युद्ध से पूरी तरह अलग होगा। यह बिल्ली और चूहे का खेल है, और हमें प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए आगे रहना होगा।" हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई बहुत जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ। वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था।"

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद क्या बोले

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि "प्रभावी ढंग से कई सेंसर और इनपुट का उपयोग करते हुए, हम खतरों को कम करने या बेअसर करने के लिए निरंतर निगरानी बनाए रखते हैं। जैसे ही वे उभरें या प्रकट हों, ताकि विस्तारित दूरी पर लक्ष्य सुनिश्चित किया जा सके। यह सब एक व्यापक और प्रभावी स्तरित बेड़े के हवाई रक्षा तंत्र की छत्रछाया में किया जाता है। जो सभी खतरों को पूरा करता है, चाहे वह ड्रोन हो, उच्च गति वाली मिसाइलें हों या विमान, दोनों लड़ाकू और निगरानी विमान..."

हमारा डिफेंस सिस्‍टम काफी मजबूत है...

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि मुझे एक वाकया याद आ रहा है, जब 70 के दशक में मैं स्कूल में था और उस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मशहूर एशेज सीरीज चल रही थी। उस समय ऑस्टेलिया के बड़े तेज गेंदबाज जेफ थामसन और डेनिस लिली ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था। ऑस्ट्रेलियन ने उस समय एक कहावत निकाली थी, "एशेज टू एशेज, डस्ट टू डस्ट, इफ लिली डन्ट गेट या, थॉमो मस्ट..."(अगर कोई एक लेयर को पार कर भी गया तो टारगेट हिट करने से पहले आगे का डिफेंस उसको जरूर गिरा देगा) हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स में समझने की जरूरत है। 

पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था। हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी और कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इसलिए उनको जवाब देना जरूरी था। हमारा डिफेंस सिस्‍टम काफी मजबूत है, जिसे पार करना दुश्‍मन के लिए नामुमकिन था।

Tags:    

Similar News