घरेलू शेयर बाजार में आज आई हरियाली! बीएसई सेंसेक्स 254.02 अंकों की बढ़त, जानें किन कंपनियों को हुआ नुकसान

Update: 2025-10-08 05:27 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में आज भी तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले। इसकी प्रमुख वजह आईटी शेयरों में खरीदारी बढ़ना और विदेशी निवेशकों की तरफ से ताजा निवेश रहा है। वहीं एनएसई- निफ्टी 70.25 अंक चढ़कर 25,178.55 पर कारोबार कर रहा था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 254.02 अंकों की बढ़त के साथ 82,180.77 पर पहुंच गया।

इन कंपनियों को हुआ लाभ

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और मारुति के शेयर हरे निशान पर रहे जबकि पावर ग्रिड, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट देखी गई। दरअसल, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई ऊंचाई पर था, जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। 

Tags:    

Similar News