पत्नी की अदला-बदली नहीं बर्दाश्त कर सका दोस्त, अंतत: उसका अंतर्मन इस अंजाम तक पहुंचा, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
सुरेंद्र हमेशा उसकी पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करता था।;
देहरादून। देहरादून से अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। दरअसल देहरादून के सचिवालय में तैनात सफाई कर्मी ने वाइफ स्वैपिंग के लिए दबाव डालने वाले दोस्त की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, पत्नी के बारे में अक्सर अश्लील बातों से आहत होकर आरोपी ने यह कदम उठाया। इस मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में सुरेंद्र की हत्या का खुलासा किया।
एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी ने बताया कि हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे के नजीबाबाद बाईपास के पास एक शव पड़ा मिला। लाश की पहचान सुरेंद्र सिंह निवासी गांव हरचंदपुर थाना नांगल के रूप में हुई। दरअसल सुरेंद्र कई साल से देहरादून में रहता था। सुरेंद्र बाइक से अपने गांव हरचंदपुर आया था।
सुरेंद्र के आने की खबर दोस्त को थी
सुरेंद्र के हरचंदपुर आने की खबर उसके दोस्त संदीप निवासी नालापानी रोड थाना डालनवाला, देहरादून को थी। संदीप योजनानुसार बस में सवार होकर पहले रुड़की, फिर हरिद्वार और इसके बाद मंडावली पहुंचा, मंडावली में ही उसे सुरेंद्र मिला। इसके बाद दोनों नजीबाबाद पहुंच गए।
नजीबाबाद में दोनों दोस्त ने शराब पी
नजीबाबाद में बाईपास पर सुनारोवाली के पास दोनों दोस्तों ने शराब पी। उसके बाद संदीप ने ईंट से वार करते हुए सुरेंद्र की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपनी जैकेट डालकर शव को जलाने की भी कोशिश की। लेकिन अचानक दो सिपाही को देख आरोपी भाग गया। बता दें कि आरोपी संदीप देहरादून के सचिवालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाईकर्मी के पद पर तैनात है।
पत्नी को उसके पास भेजने का दबाव देता था
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र उसका पुराना दोस्त था, जिससे उसने 80 हजार रुपये उधार लिए थे। वहीं, सुरेंद्र हमेशा उसकी पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करता था। पत्नी को उसके पास भेजने के लिए दबाव डालता था। आरोपी कहता था कि दोनों एक रात के लिए अपनी-अपनी पत्नी बदल लेंगे। दरअसल पहले से भी सुरेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान है। इस वजह से उसकी अनैतिक डिमांड का खुलकर विरोध नहीं करता पाता था। इसलिए संदीप ने अपने दोस्त सुरेंद्र की हत्या की योजना बनाई।
क्राइम पेट्रोल देख ली सीख
संदीप ने क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या के ऐसे तमाम तरीकों की सीख ली, जिससे पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। वह बस से सीधे रुड़की पहुंचा, जहां उसने अपने भाई की दुकान से एक सफेद जैकेट खरीदी। इसके साथ ही अपना फोन रुड़की में रख दिया था, ताकि लोकेशन रुड़की में ही बनी रहे।
जैकेट घटनास्थल पर ही छूट गई थी
संदीप ने अपने फोन को रुड़की में रखकर लोकेशन से बचने का तरीका खोजा। वहीं सीसीटीवी फुटेज मे चेहरा छुपाने के लिए उसने सफेद हुडी जैकेट खरीदी। लेकिन हत्या के बाद उसका जैकेट घटनास्थल पर ही छूट गई थी। उस जैकेट में हरिद्वार से मंडावली तक का बस का टिकट भी मिला था।
हुडी जैकेट से आरोपी आया पकड़ में
पुलिस ने बाद में मंडावली और हरिद्वार में सीसीटीवी फुटेज खंगाली। दोनों ही जगहों पर वही हुडी जैकेट पहने हुए आरोपी नजर आया। इससे पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई।