तेज रफ्तार का कहर: बीकानेर हाईवे पर दो कारें आपस में भिड़ीं, पांच लोगों की मौत, चार घायल
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है;
जयपुर। बीकानेर हाईवे पर दो कार आपस में भिड़ गई। दोनों कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना राजस्थान के जयपुर बीकानेर हाईवे पर हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया।
कारों में कुल 9 लोग सवार थे
तेज रफ्तार से आ रहीं दो कारें आपस में टकरा गईं। कारों में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई।हादसा बीकानेर हाईवे पर सिखवाल के पास देखने को मिला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कुछ लोग खिड़की टूटने के बाद काफी दूर जाकर गिरे।
कार में फंसा रह गया शव
पुलिस ने बताया कि एक शव कार में ही फंसा हुआ था, जिसे काफी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है।
शव बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल
शव बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया। सभी शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में भेजा दिया गया है। पुलिस का कहना है मामले में जानकारी की जा रही है।