जैश आतंकी संगठन महिला विंग और रिक्रूटमेंट सौंपा था जिम्मा! फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के आसपास सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Update: 2025-11-11 05:48 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट केस में खुफिया विभाग के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना को जैश आतंकी संगठन के लिए भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था। जमात उल मोमीनात, जैश की महिला विंग है। इसकी भारत में कमान डॉक्टर शाहीना को सौंपी गई थी।

गांव के आसपास भारी पुलिसबल तैनात

बता दें कि सादिया अहजर, मसूद अहजर की बहन है जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है। सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक में एक मास्टरमाइंड था। दरअसल, फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। गांव के आसपास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। मौके पर पुलिस के अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।

एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल

वहीं गांव धौज, गांव फतेहपुर तगा और अलफलाह कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं। थानों के अलावा क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस भी सर्च में शामिल है।

Tags:    

Similar News