भारतीय सेना के अटैक में मारे गए आतंकी की लिस्ट आई सामने, जानें LeT और JeM के मोस्ट वांटेड के बारे में

Update: 2025-05-10 11:05 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और Pok में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस अटैक में भारतीय सेना ने 9 टेररिस्ट लॉन्च पैड को टारगेट किया गया था, जिसमें 100 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि भारत सरकार ने की थी।

मसूद अजहर के परिवार से 14 लोगों की हुई थी मौत

वहीं इस अटैक में जिनकी मौत हुई थी अब उन आतंकियों के नाम भी जारी किए गए हैं। इस लिस्ट में लश्कर का टॉप कमांडर अबु जिंदाल, मसूद अजहर का बहनोई मोहम्मद जमील समेत कई अन्य आतंकी शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई टॉप के आतंकी मारे गए। ये आतंकी भारत में अलग-अलग हमलों में शामिल रह चुके थे। भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में मौलाना मसूद अजहर के परिवार से जुड़े 14 लोगों की मौत हो गई थी।

- मुदस्सर खदियान उर्फ अबु जिंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)

अबु जिंदाल मुरिदके स्थित मरकज तैयबा का प्रमुख और लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी कमांडर था। वहीं पाकिस्तान की सरकार और सेना ने इसके अंतिम संस्कार में विशेष सम्मान दिया। पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पुष्पांजलि अर्पित की और सरकारी स्कूल परिसर में जनाजा पढ़ाया गया।

-खालिद उर्फ अबु आकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)

यह आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल रह चुका था और अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाता था। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर तक उपस्थित थे।

-मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी (जैश-ए-मोहम्मद)

यूसुफ अजहर मसूद अजहर का दूसरा साला था, जो आतंकी संगठन जैश के हथियारों के ट्रेनिंग कैंप का काम संभालता था। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था और वर्ष 1999 में हुए IC-814 विमान अपहरण कांड में भी वांछित था।

-हाफिज मोहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)

यह मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था और बहावलपुर स्थित मरकज ‘सुब्हान अल्लाह’ का प्रमुख था। वह जैश में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी संगठन के लिए फंडिंग जुटाता था।

-मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

यह मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था, जो पीओके में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था। हसन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। 

Tags:    

Similar News