गुरुग्राम में जीरो पर पहुंचा पारा! जानें अगले कितने दिनों तक पंजाब और हरियाणा में हाड़ कंपा देगी ठंड
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिले सहित आसपास के इलाकों में पाला पड़ने के साथ-साथ रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की। आईएमडी ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।
कई इलाकों में तापमान शून्य के करीब रहा
दरअसल, एनसीआर के बाहरी इलाकों में ठंड विशेष रूप से अधिक रही। गुरुग्राम में राज्य का सबसे कम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आसपास के इलाकों में भी तापमान शून्य के करीब रहा। ग्रामीण इलाकों में खेतों की मेड़, वाहनों की खिड़कियों और सूखी घास पर पाला देखा जा सकता है। यहां तक कि शहर में भी घरों के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों के विंडशील्ड पर बर्फ की एक परत जमी हुई थी।
तीन दिन तक भीषण ठंड जारी रहने की संभावना
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों और उनकी साझा राजधानी चंडीगढ़ में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई क्षेत्रों में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिन तक भीषण ठंड जारी रहने की संभावना है। इसके बाद भी ठंड बनी रहेगी, लेकिन कड़ाके की ठंड में कमी आने के आसार हैं।