संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा, हंगामेदार रहने के आसार

केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज तारीखों की दी जानकारी;

Update: 2025-06-04 09:36 GMT

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग हाल से विपक्ष लगातार कर रहा था। इस बीच केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी। यह सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज दी।

कई अहम विधेयक पेश होगी

मानसून सत्र के दौरान कई अहम विधायक पेश होने की पूरी संभावना है वहीं विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और सीडीएस अनिल चौहान के बयान जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। ऐसे में मानसून सत्र के हंगामेदार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इसके पहले दो भागों में बजट सत्र हुआ था

बता दें कि इससे पहले बजट सत्र दो हिस्सों में हुआ था। पहला सत्र 21 जनवरी को शुरू हुआ था जो 13 फरवरी तक चला था। संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 10 मार्च को शुरू हुआ था जो 4 अप्रैल को खत्म हुआ था।

Tags:    

Similar News