'Udaipur Files' के रिलीज की नई डेट आई सामने, इस वजह से दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई थी रोक, जानें कब देख पाएंगे फिल्म
नई दिल्ली। फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर विवाद के बीच मेकर्स के लिए एक राहत वाली खबर सामने आई है। जहां फिल्म के रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन निर्देशक भरत श्रीनेत ने आज इसकी रिलीज की नई तारीख का ऐलान किया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को निर्देश दिया था कि वह 28 जुलाई को फिल्म रिलीज करने की केंद्र की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करें।
कानूनी पचड़ों की वजह से उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर लगी थी रोक
बता दें कि फिल्म के निर्देशक भरत श्रीनेत ने कहा कि फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित यह फिल्म पहले से विवादों में थी। दरअसल, फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि सेंसर और कानूनी पचड़ों की वजह से इसकी रिलीज पर रोक लग गई थी। फिल्म में विजय राज, कन्हैया लाल की भूमिका में होंगे। फिल्म के निर्माता अमित जानी हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगाई थी रोक
दरअसल, हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। वहीं इस याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म में देश में सांप्रदायिक तनाव भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की क्षमता है। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।
ये है फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' साल 2022 में हुए कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है। कन्हैया लाल की जून 2022 में उदयपुर में उनकी टेलरिंग की दुकान पर हत्या कर दी गई। आरोप था कि कन्हैया लाल ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था।