पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मरने वालों की संख्या 5 से बढ़कर हुई 7, प्रशासन की सख्ती, डीजे संचालकों पर की कार्रवाई
डॉक्टरों ने इन लोगों की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया है।;
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर अब 5 से 7 हो गई है। इसमें दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। पहले ही 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने के बाद से लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है।
6 अगस्त को आयोजित हुई थी कांवड़ यात्रा
जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 6 अगस्त को कांवड़ यात्रा आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जिसमें शामिल 7 लोगों की मौत हो गई।
2 और श्रद्धालुओं की मौत
एक 22 वर्षीय श्रद्धालु उपेंद्र गुप्ता पिता श्री प्रेमचंद गुप्ता का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई थी। मृतक ग्राम भोगलपुर, बड़ा टोला, तहसील पिपराइच, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसी दिन ही कुबेरेश्वर धाम से एक 40 वर्षीय श्रद्धालु श्री अनिल, पिता श्री महावीर का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया और मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया गया। साथ ही युवक अस्थमा का मरीज था। मृतक ग्राम खेड़ा कला दिल्ली का रहने वाला था।
8 डीजे संचालकों पर सीहोर पुलिस की कार्रवाई
6 अगस्त को कोतवाली पुलिस सीहोर द्वारा बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले व वाहनों पर उनके आकार से कई अधिक बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाकर राजमार्ग अवरुद्ध कर यातायात बाधित करने वाले आठ डीजे संचालकों पर कार्रवाई की गई है।
अलग-अलग राज्यों से थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए तीन श्रद्धालुओं का अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। जहां जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में गुजरात के पंचावल निवासी 50 वर्षीय श्री चतुरभाई पिता भूराभाई, हरियाणा के रोहतक निवासी 65 वर्षीय श्री ईश्वर सिंह यादव पिता मवासीराम तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी 57 वर्षीय श्री दिलीप सिहारी पिता शत्रुघ्न सिहारी का नाम शामिल था। बता दें कि इससे दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। धाम में तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।