जिस प्लेन क्रैश में अजित पवार की गई जान, उसने दुनियाभर में अब तक 200 जिंदगियां लील लिया, फिर भी आसमन में है उड़ता...

लीयरजेट 45 बॉम्बार्डियर निर्मित दो इंजन वाला विमान है। इसे पहली बार 1990 के दशक के अंतिम सालों के बीच लाया गया था।

Update: 2026-01-28 12:30 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार जिस विमान में यात्रा कर रहे थे, वह लीयरजेट 45 थी। दरअसल यह एक छोटा बिजनेस जेट है जिसका उपयोग आमतौर पर वीआईपी यात्रा के लिए किया जाता है। लीयरजेट 45 बॉम्बार्डियर निर्मित लीयरजेट दो इंजन वाला विमान है। इसे पहली बार 1990 के दशक के अंतिम सालों के बीच लाया गया था। लीयरजेट ने 1998 में उड़ान भरनी शुरू की। इस विमान के प्रयोग से टाइम सेविंग की सेविंग होती है।

200 से अधिक हादसे हो चुके हैं

लेकिन बीते दो दशकों में इस तरह के विमानों में 200 से अधिक हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। साल 2021 में इस विमान का प्रोडक्शन भी बंद हो गया है। लेकिन इसके बाद भी इस विमान को आसमान में आम लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने के लिए रखा गया है।

लियरजेट 45 में आठ लोगों के बैठने की होती है क्षमता

इस विमान में आमतौर पर छह से आठ यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है, जो इसके इंटरनल लेआउट पर निर्भर करती है। केबिन आमतौर पर क्लब सीटिंग की तरह व्यवस्थित होता है, जिसमें आमने-सामने सीटों की दो पंक्तियां और बीच में एक छोटा गलियारा होता है। केबिन के पिछले हिस्से में एक छोटा रिफ्रेशमेंट एरिया एवं वॉशरूम होता है। विमान को दो पायलट मिलकर उड़ाते हैं और लंबी उड़ानों पर केबिन अटेंडेंट भी मौजूद होता है।

लीयरजेट 45 की बनावट

लीयरजेट 45 को स्पीड और कंफर्ट और आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह करीब 800 से 850 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और इसकी उड़ान सीमा करीब 3,000 किलोमीटर है, जिससे भारत के कई प्रमुख शहरों के बीच बिना रुके यात्रा संभव हो सकती है। इस विमान की खास बात यह है कि बड़े वाणिज्यिक विमानों की तुलना में यह छोटे हवाई अड्डों और कम लंबाई वाले रनवे से भी उड़ान भर सकता है। कंपनी मेंटेनेंस और सर्विस के बल पर लियरजेट का ऑपरेशन जारी रखी हुई थी। गौरतलब है कि इस कंपनी को साल 1960 में कनाडा के कारोबारी विलियम पॉवेल लियर ने शुरू किया था।

Tags:    

Similar News