आज मिलेगा महिला Cricket World Cup का पहला नया चैंपियन, भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी
भारत ने लीग दौर में लगातार तीन मैच हारने के बाद ऐतिहासिक वापसी करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई;
नई दिल्ली। आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला नया चैंपियन मिलेगा। भारत पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी पहली बार खिताब जीतने के करीब है। दोनों देशों की टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कोच के निगरानी में अभ्यास सत्र चलाया।
तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह दो बार फाइनल मुकाबले में पहुंची लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी। सेमीफाइनल में सात बार की विजेता और विश्वकप के 15 मैचों से अजेय रहती आ रही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम फाइनल में बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
2005 और 2017 में टूटा था वर्ल्ड कप उठाने का सपना
2005 में बेटियों के चैंपियन बनने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने और 2017 में इंग्लैंड ने तोड़ा। यह महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहला फाइनल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें नहीं होंगी। देश को विश्व चैंपियन बनाने का वह सपना जो हरमनप्रीत कौर की टीम लंबे समय से सोते-जागते, खुली आंखों से भी देखती आ रही है।
मुंबई के मैदान में होगा अफ्रीका से कड़ा मुकाबला
डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को जब बेटियां महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने होंगी तो उनका लक्ष्य पहली बार विश्व चैंपियन बनने का होगा। भारत ने लीग दौर में लगातार तीन मैच हारने के बाद ऐतिहासिक वापसी करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।