घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली! सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़ा, जानें किन कंपनियों को हुआ लाभ
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 88.16 पर पहुंचा;
नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़कर 81,578.97 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 34.15 अंक बढ़कर 25,007.25 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़कर 81,578.97 पर पहुंच गया।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरा
ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 34.15 अंक बढ़कर 25,007.25 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 88.16 पर आ गया। वहीं दरअसल, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सफल समापन को लेकर नए उत्साह ने भी बाजारों को सकारात्मक दायरे में बने रहने में मदद की।
इन कंपनियों को हुआ लाभ
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ते नजर आए जबकि इटरनल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व हरे निशान पर दिखाई दिए। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग कमजोर रहा।