सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में आज एक बार फिर हुआ हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम ने कहा-आपकी मुख्यमंत्री दीदी न डरेंगी, न थकेंगी, न हारेंगी
नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गांधी नगर में थोक रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर 'यमुनापार' को दिल्ली के विकास में अग्रणी स्थान दिलाएंगे। वहीं दिल्ली की सीएम रेखा के कार्यक्रम में आज एक बार फिर हंगामा हो गया। एक शख्स उनके कार्यक्रम में नारेबाजी करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
हमारे दैनिक दिनचर्या को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा
हालांकि इससे दो दिन पहले बुधवार को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था। हमले के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद गुजरात जाकर भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है। इन लोगों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले व्यक्ति को पैसे दिए थे। वहीं सीएम ने कहा कि मैं यमुनापार के भाइयों और बहनों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्मित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए बधाई देती हूं, क्योंकि यह हमारे जीवन और दैनिक दिनचर्या को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा।
आपकी मुख्यमंत्री दीदी न डरेंगी, न थकेंगी, न हारेंगी
दिल्ली में यमुना के इस पार बहुत बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और मां यमुना के स्वच्छ होने का इंतजार कर रहे हैं। मां यमुना समय के साथ और भी सुंदर और सुंदर दिखने लगेंगी। पूरे यमुनापार में पानी की लाइनें और सीवर लाइनें बिछाई जाएंगी। जहां पानी की पाइपलाइन नहीं है, वहां पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जहां पार्किंग की समस्या है, वहां मल्टीपल पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। जहां शौचालय नहीं है, वहां शौचालय बनाए जाएंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी मुख्यमंत्री दीदी न डरेंगी, न थकेंगी, न हारेंगी। जब तक दिल्ली को उसका अधिकार नहीं मिल जाता, वो आपके साथ लड़ती रहेंगी। आपके साथ निरंतर लड़ते रहना मेरा प्रण है।