इन महिला खिलाड़ियों ने रचाई लड़कियों से ही शादी, जानें क्या है नाम, लिस्ट में एक नई जोड़ी हुई शामिल
नई दिल्ली। आजकल समलैंगिक विवाह आम बात हो गई है। इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने समलैंगिक विवाह किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई महिला क्रिकेटरों ने अपनी महिला पार्टनर से शादी की है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन (Chloe Tryon) ने मिशेल नेटिवल से सगाई की घोषणा की है, जो इस सूची में नई जोड़ी हैं।
ऐसी कुछ प्रमुख जोड़ियां निम्नलिखित हैं-
1. डेन वान नीकेर्क और मारिज़ैन कप्प
दक्षिण अफ़्रीका की ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे प्रसिद्ध समलैंगिक जोड़ों में से हैं। उन्होंने जुलाई 2018 में शादी की। वैन नीकर्क दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने लगभग 200 इंटरनेशनल मैच खेली हैं। वहीं, कप्प दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं।
2. नेट साइवर-ब्रंट और कैथरीन ब्रंट
इंग्लैंड की इन दो स्टार ऑलराउंडरों ने मई 2022 में शादी रचाई। वे 2017 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थीं। सितंबर 2024 में, ये घोषणा की गई थी कि कैथरीन गर्भवती हैं, जिसके बाद, उन्होंने मार्च 2025 में अपने बेटे को जन्म दिया।
3. एलेक्स ब्लैकवेल और लिन्से एस्क्यू
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर लिन्से एस्क्यू ने भी शादी की है। ब्लैकवेल ने साल 2013 में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि वे लेस्बियन हैं। बता दें कि कवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए 252 इंटरनेशनल मैच खेलीं जबकि आस्क्यू इंग्लैंड के लिए सिर्फ 14 इंटरनेशनल मैच खेल पाईं।
4. एमी सेटरवेट और ली ताहुहू
न्यूज़ीलैंड की ये दोनों प्रमुख खिलाड़ी भी शादीशुदा जोड़ी हैं। उन्होंने 2017 में शादी की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक साथ खेला। इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम ग्रेस मैरी सैटर्थवेट है। जिसका जन्म 13 जनवरी 2020 को हुआ था।
5. मेगन शुट्ट और जेस होलिओके
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट ने अपनी पार्टनर जेस होलिओके से शादी की है। शुट्ट ने साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। दूसरी ओर, होलिओक क्रिकेटर नहीं हैं, वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक फैसिलिटी मैनेजर के तौर पर काम करती थीं। इस जोड़े को अगस्त 2021 में एक बेटी हुई, जिसका नाम रायली लुईस शुट्ट है।
6. हेली जेनसन और निकोला हैनकॉक
न्यूज़ीलैंड की हेली जेनसन और ऑस्ट्रेलिया की निकोला हैनकॉक ने भी आपस में शादी की।