Big Bigg 19 में इस बोल्ड हसीना की होने जा रही है entry, जानें कोरोना वारियर के नाम से मशहूर अभिनेत्री कौन है
मुंबई। बिग बॉस 19 इस वक्त लोगों को अच्छा खासा entertainment कर रहा है। वहीं बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड entry को लेकर भी कई नाम सामने आ रहे थे। लेकिन इस समय बिग बॉस के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल जिस हसीना की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री होने वाली है वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस और कोविड वॉरियर के नाम से मशहूर शिखा मल्होत्रा हैं। इंस्टाग्राम पर शिखा मल्होत्रा खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदतस्त फैन फॉलोइंग भी देखने को मिलती हैं।
आए दिन शिखा की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं शिखा की इंस्टाग्राम तस्वीरों और वीडियो को देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस हैं।
यहां तक कि फैंस को शिखा की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं रिवीलिंग ड्रेस में तस्वीरें शेयर करने से शिखा बिल्कुल भी नहीं घबराती हैं। अक्सर शिखा अपने पफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं। शिखा मल्होत्रा अपनी स्माइल से अक्सर लाखों लोगों का दिल धड़काती हुई नजर आती हैं।
बता दें शिखा मल्होत्रा ने कोरोना के दौरान लॉकडाउन में मुंबई के अस्पताल में काम किया था। वहीं एक्ट्रेस के पास नर्सिंग की डिग्री है। अगर शिखा के एक्टिंग करियर की बात की जाए तो वो फैन, रनिंग शादी, कांचली जैसी मूवीज में दिखाई दे चुकी हैं।