'ये दान नहीं सेवा है...', बॉलीवुड के खिलाड़ी ने फिर दिखाई दिलदारी! अक्षय कुमार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए करोड़ों रुपये
अक्षय ने कहा कि "मैं कौन होता हूं किसी को 'दान' देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं।";
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी और सुपरस्टार अक्षय कुमार हर बार अपनी दयालुता से साबित कर देते हैं कि उन्हें बॉलीवुड का सबसे दिलदार और दयालु अभिनेताओं में से एक क्यों कहा जाता है। ऐसा ही कुछ उन्होंने अब किया है। दरअसल पंजाब इस समय भयानक बाढ़ से जूझ रहा है। इस आपदा में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 जिलों के गांव जलमग्न हो चुके हैं। ऐसे में ऐसे में बालीवुड के खिलाड़ी कुमार इन बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने करोड़ों रुपये मदद के लिए दिए हैं।
अक्षय ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 5 करोड़ रुपये
बता दें कि अक्षय कुमार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देने का ऐलान किया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि "मैं इस पर अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने हेतु 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को 'दान' देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए, यह मेरी सेवा है, मेरा बहुत छोटा सा योगदान है। मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करे।"
पहले भी कई बार कर चुके हैं मदद
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के लिए यह पहली दफा नहीं है , बल्कि इससे पहले भी वो कई बार भारी आपदाओं में मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का दान दिया, जो उस समय किसी बॉलीवुड अभिनेता द्वारा दिया गया सबसे बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन था। वहीं,उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों की सहायता, पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को 5 करोड़ रुपये, 2018 में, बाढ़ पीड़ितों के लिए आपदा राहत कोष और भारत के वीर कोष में से प्रत्येक को 1 करोड़ रुपये का दान दिया था।
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ये सेलिब्रिटी भी आए सामने
बता दें कि अक्षय के अलावा, कई अन्य सेलिब्रिटी भी बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। जिनमें सोनू सूद, एमी विर्क, रणदीप हुड्डा, दिलजीत दोसांझ, करण औजला, गुरदास मान, बब्बू मान, रंजीत बावा, सतिंदर सरताज और कपिल शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने भी दान और जमीनी प्रयासों के माध्यम से योगदान दिया है।