एशिया कप में खेलने का नहीं मिला मौका तो नाराज हुए इस खिलाड़ी ने भारत छोड़ अब इस देश से मिलाया हाथ
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय यूएई के दौरे पर एशिया कप खेल रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है और अपने पहले ही मैच में मेजबान टीम को 9 विकेट से मात दिया है। वहीं इस मैच में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। इस बात को लेकर उनके अंदर नाराजगी है। इन सब के बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है। ये खिलाड़ी जल्द ही एक विदेशी टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा।
सुंदर दो मुकाबलों का बनेंगे हिस्सा
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दो राउंड में हैम्पशर की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। हैम्पशर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते इसका ऐलान किया है। हैम्पशर 15 से 18 सितंबर तक कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉनटन में समरसेट का सामना करेगी, जिसके बाद 24 से 27 सितंबर तक यूटिलिटा बाउल में मौजूदा चैंपियन सरे से भिड़ेगी। सुंदर इन दोनों मुकाबलों का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरे पर 47 की औसत से 284 रन बनाए थे, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड में उनका पहला शतक भी शामिल था, जिससे भारत ने मैच बचाया था।
सुंदर काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए आएंगे नजर
हालांकि इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी थी। साल 2022 के बाद से यह पहला मौका होगा जब सुंदर काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में लंकाशर का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ अपने पहले मैच में पांच विकेट भी लिए थे। । उन्होंने 28.5 की औसत से 32 विकेट भी लिए हैं, जिनमें तीन बार 4 विकेट हॉल और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक 13 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 44.2 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं