अजीत पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक, CM फडणवीस हुए भावुक! कहा- मेरे एक अच्छे मित्र चले गए...
सीएम फडणवीस ने कहा कि वो हमारे दमदार और दिलदार मित्र थे। यह राज्य के लिए बेहद मुश्किल भरा दिन है।
मुंबई। महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और डिप्टी अजित पवार के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। दरअसल बारामती में उनका प्लेन क्रैश होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक जताया है। इस कड़ी में सीएम ने महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक का ऐलान किया।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मित्र को किया याद
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को याद करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए नेता थे। उन्होंने कहा कि अजित दादा भाई पवार का निधन होना राजनीति में बहुत बड़ी क्षति है। वहीं, परिवार में शोक की लहर मौजूद है।
दुख की बेला में हमलोग उनके परिवार के साथ हैं
सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि वो हमारे दमदार और दिलदार मित्र थे। यह राज्य के लिए बेहद मुश्किल भरा दिन है। हम दोनों संघर्ष भरा दिन साथ देखा है। ऐसे समय में उनका निकल जाना बेहद दुखद घटना है। इस दुख की बेला में हमलोग उनके परिवार के साथ हैं।