उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर TMC की INDIA ब्लॉक से अलग विचारधारा, उठाई ये मांग

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है।;

Update: 2025-08-19 05:13 GMT

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर NDA और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच सियासी हलचल हो रही है। बता दें कि एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी ने अब तक किसी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में जानकारी मिलीं है कि ममता सरकार की टीएमसी इस पूरे मामले में अलग विचारधारा रखती है। दरअसल TMC का मानना है कि INDIAगठबंधन का उम्मीदवार तमिलनाडु से नहीं होना चाहिए, और साथ ही ममता बनर्जी की पार्टी ने उम्मीदवार को लेकर अपनी मंशा भी जाहिर की है।

क्या है टीएमसी की मांग

जानकारी के मुताबिक टीएमसी चाहती है कि विपक्ष एक नॉन-पॉलिटिकल उम्मीदवार उतारे, जो बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई को मज़बूत कर सके। टीएमसी का कहना है कि यह चुनाव सिर्फ पद की लड़ाई नहीं बल्कि संविधान और "आइडिया ऑफ इंडिया" को बचाने की जंग है।

विपक्ष एक मजबूत उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा- टीएमसी सांसद

टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास से निकलते समय बताया था कि " खड़गे के घर पर INDIA गठबंधन की बैठक होगी।" उन्होंने भरोसा जताया कि विपक्ष शाम तक एक मजबूत उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देगा।

Tags:    

Similar News