नए साल को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें 31 दिसंबर को कौन से रास्ते रहेंगे बंद

नए साल के जश्न के लिए इंडिया गेट पर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए इंडिया गेट के आसपास भी विशेष व्यवस्था की गई है।;

Update: 2025-12-30 12:32 GMT

नई दिल्ली। नए साल के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात संबंधी चेतावनी जारी की है। बता दें कि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ वैध पास वाले वाहनों को कुछ इलाकों में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। नए साल का जश्न समाप्त होने के बाद यातायात में बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, पटेल चौक आदि जगहों से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं पार्किंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी।

इंडिया गेट के पास भी खास व्यवस्था

नए साल के जश्न के लिए इंडिया गेट पर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए इंडिया गेट के आसपास भी विशेष व्यवस्था की गई है। क्यू-पॉइंट, मथुरा रोड-पुराना किला, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, रफी मार्ग पंडारा रोड से यातायात को जरूरत पड़ने पर डायवर्ट किया जा सकता है। कई गोल चक्कर पर इसी तरह डायवर्जन हो सकता है। लेकिन सड़क किनारे वाहन किसी को खड़ा करने नहीं दिया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने या जश्न के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन जगहों पर रहेगा प्रतिबंध

किसी भी वाहन को इन जगहों से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। गोलचक्कर( आर/ए),मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी फुट, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड, आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोल मार्केट, आर/ए जी.पी.ओ., पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और आर/ए विंडसर प्लेस केवल वैध पास वाले वाहन ही आगे जा सकते हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इस रास्ते से जाएं

राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- आर/ए झंडेवालान- देश बंधु गुप्ता रोड।

आर/ए जीपीओ- काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- आर/ए झंडे वालान- देश बंधु गुप्ता रोड।

आर/ए विंडसर प्लेस- फिरोजशाह रोड- मंडी हाउस- ‘डब्ल्यू’ पॉइंट- ‘ए’ पॉइंट- डीडीयू मार्ग- भवभूति मार्ग।

कनॉट प्लेस से चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

वाहन चालक अजमेरी गेट साइड के दूसरे एंट्री गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह पहाड़गंज–शीला सिनेमा या अजमेरी गेट–जेएलएन मार्ग साइड से बीएसजैड मार्ग–दिल्ली गेट–जेएलएन मार्ग के रास्ते स्टेशन पहुंच सकते हैं।

वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं है।

 कनॉट प्लेस में पार्किंग व्यवस्था

गोल डाक खाना के पास, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, एआईआर के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक,डी.डी.पर मिंटो रोड के पास।


Tags:    

Similar News