बारिश की वजह से माता वैष्‍णो देवी और जम्‍मू की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द! आप भी देख लें, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्‍ट में शामिल तो नहीं...

उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या आ गयी है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-02 13:30 GMT

जम्‍मू। लगातार भारी बारिश होने की वजह से जम्‍मू और माता वैष्‍णो देवी की ओर जाने वाले ब्रिज में तकनीकी समस्‍या आ गयी है। इस वजह से राजस्‍थान और गुजरात की ओर से आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें कुछ ट्रेनें शुरुआती स्‍टेशन से रद्द की गई हैं, तो वहीं कुछ दूसरे स्‍टेशनों से चलेंगी। भारतीय रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है।

30 सितंबर तक ट्रेने कैंसिल रहेंगी

उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या आ गयी है। इस कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे से चलाई जाने वाली ट्रेनें आज से 30 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी। आप भी देख लें, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्‍ट में शामिल तो नहीं है।

ट्रेन की सूची

ट्रेन नंबर 12413- अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 02.09.25 से 06.09.25 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12414- जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 02.09.25 से 06.09.25 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14661- बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 02.09.25 से 30.09.25 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14662- जम्मूतवी- बाडमेर रेलसेवा दिनांक 02.09.25 से 30.09.25 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 19027- बान्द्रा टर्मिनस- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.09.25, 13.09.25, 20.09.25 व 27.09.25 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 19028- जम्मूतवी- बान्द्रा टर्मिनलस रेलसेवा दिनांक 08.09.25, 15.09.25, 22.09.25 व 29.09.25 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 19107- भावनगर टर्मिनलस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा दिनांक 07.09.25, 14.09.25, 21.09.25 व 28.09.25 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 19108- शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन – भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 08.09.25, 15.09.25, 22.09.25 व 29.09.25 को रद्द रहेगी।

19415- साबरमती-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा दिनांक 07.09.25, 14.09.25, 21.09.25 व 28.09.25 को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19416- श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा- साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.09.25, 09.09.25, 16.09.25, 23.09.25 व 30.09.25 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14803- भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 से 30.09.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह फिरोजपुर कैंट तक ही चलेगी।

ट्रेन नंबर 14804- जम्मूतवी- भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 03.09.25 से 30.09.25 तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से चलेगी. अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी- फिरोजपुर कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 19223- साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 से 30.09.25 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह फिरोजपुर कैंट तक ही चलेगी।

ट्रेन नंबर 19224- जम्मूतवी- साबरमती रेलसेवा दिनांक 03.09.25 से 30.09.25 तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से चलेगी।


Tags:    

Similar News