'पीएम मोदी ने ट्रंप की भावनाओं को सराहा...', डोनाल्ड ट्रंप के बदले तेवर तो पीएम मोदी ने भी बढ़ाया दोस्ती का हाथ!
ट्रंप ने पहले कहा था कि वह इस बात से बेहद निराश हैं कि रूस से भारत बहुत तेल खरीद रहा है।;
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी मेरे दोस्त रहेंगे। हमारी दोस्ती बनी रहेगी। वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। ग्रेट है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद विशेष हैं। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त भी बताया। ऐसे में पीएम मोदी ने उनके बयान की सराहना की है। उन्होंने दोनों देशों की साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया है।
हमारी दोस्ती बनी रहेगी, वह बेहतरीन प्रधानमंत्री...
बता दें कि पीएम मोदी का यह बयान ट्रंप को लेकर दिए गए उनके हालिया बयान के बाद आया है। ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत स्पेशल हैं। उन्होंने कहा था कि मौजूदा तनाव के बावजूद पीएम मोदी मेरे दोस्त रहेंगे। हमारी दोस्ती बनी रहेगी। वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। ग्रेट हैं। लेकिन वह फिलहाल जो कर रहे हैं, मुझे वह पसंद नहीं है।
पीएम ने की ट्रंप की सराहना
पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और दोनों देशों के संबंधों के प्रति उनके सकारात्मक आकलन की सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच बहुत ही सकारात्मक, दूरदर्शी एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
रूस से तेल खरीद पर अभी भी नाराज है ट्रंप
ट्रंप ने पहले ही बताया था कि वह बेहद निराश हैं कि रूस से भारत बहुत तेल खरीद रहा है। हमने भारत पर बहुत टैरिफ लगाया है, पचास फीसदी टैरिफ। पीएम मोदी से मेरे रिलेशन अच्छे हैं। वह महान पीएम हैं। वह यहां कुछ महीने पहले आए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले कहा था कि लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथो खो दिया है।