ट्रंप अल्फा मेल हैं, लेकिन पीएम मोदी सारे Alpha Males के बाप'... कंगना रनौत ने ट्रंप पर कसा तंज, जानें क्या है वजह
डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका होने की बात कर रहे हैं।;
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यही दोहरा रहे हैं कि इसमें उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है। जबकि सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। अब ऐसे में इसी को बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है।
क्या बोली कंगना रनौत
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, "वह (डोनाल्ड ट्रंप) अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल है। बेशक ट्रंप अल्फा मेल हैं, लेकिन हमारे पीएम सब अल्फा मेल के बाप हैं। आप क्या सोचते हैं?"
क्रेडिट की होड़ में ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका होने की बात कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन, भारत और पाकिस्तान के साथ मध्यस्थ के तौर पर शामिल हुआ था। ट्रंप ने दावा किया कि जो कुछ हो रहा था वह उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था और इसलिए उन्होंने दोनों देशों को शांति बनाए रखने के लिए राजी किया। जब ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है।