महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड के दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर, एक-एक लाख के थे इनामी

गोली लगने से घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया था;

By :  Aryan
Update: 2025-08-07 04:01 GMT

सीतापुर। महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड के दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों की गोली लगी थी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों के परिजनों को सूचना दी है।

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड मामला 

सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। हत्याकांड में वांछित और एक-एक लाख रुपये के इनामिया बदमाश संजय तिवारी और राजू तिवारी की बृहस्पतिवार सुबह पिसावां में पुलिस से मुठभेड़ हुई। राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मारे गए शूटरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। 

घायलों को अस्पताल में ले जाया गया

पुलिस से मुठभेड़ में दोनों शूटर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शूटरों के मारे जाने के बाद राघवेंद्र के परिवार से भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कार्रवाई से संतोष जताया है।

Tags:    

Similar News