UK: आतंकी गुट पश्चिमी देशों के लिए भी खतरा... ब्रिटेन की सांसद का ऑपरेशन सिंदूर पर समर्थन, पाकिस्तान को दो टूक
भारत को अपनी रक्षा करने और आतंकवादी ढांचे को खत्म करने का पूरा अधिकार है।;
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद दुनियाभर से अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही है। इसी बीच ब्रिटेन की सांसद प्रीति पटेल ने आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी रक्षा करने और आतंकवादी ढांचे को खत्म करने का पूरा अधिकार है।
क्या बोली प्रीति पटेल
प्रीति पटेल ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ब्रिटिश संसद में बोलते हुए कहा कि यह एक बर्बर और अमानवीय हमला था, जिसमें 28 निर्दोष पर्यटकों को बेहद क्रूरता से मार डाला गया। साथ ही ब्रिटिश सरकार से भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने की मांग की और पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी संगठनों की ओर ध्यान खींचा।
उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और हमास के बीच संबंध के बारे में भी बात की। प्रीति पटेल ने कहा कि पहलगाम हमले का जिम्मेदार द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) लश्कर-ए-तैयबा का संगठन है। जिसकी हमास के साथ जुड़े होने की खबर है। इस विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
ब्रिटेन की भूमिका पर उठाए सवाल
प्रीति पटेल ने आगे ब्रिटिश सरकार से पूछा कि क्या ब्रिटेन ने भारत को इस आतंकी हमले के बाद कोई खुफिया या सुरक्षा मदद दी है। उन्होंने पूछा कि क्या ब्रिटेन को इस हमले से पहले भारत की ओर से की गई किसी कार्रवाई की जानकारी दी गई थी और क्या दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष संवाद हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या ब्रिटिश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली कोई भी मदद आतंकी संगठनों के हाथ न लगे। बता दें कि प्रीति पटेल ने यह आगाह किया कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी गुट न केवल भारत बल्कि पश्चिमी देशों के लिए भी खतरा हैं।