UN के प्रवक्ता ने भारत की तारीफों के बांधे पूल! जानें संयुक्त राष्ट्र की सदयस्ता को लेकर क्या कहा...
स्टीफन दुजारिक ने कहा कि यूएन में भारत का अपना वजूद है;
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने भारत की तारीफों का पूल बांधा है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में भारत कितना महत्व रखता है। वहीं उन्होंने फिलिस्तीन की मान्यता को लेकर कहा है कि इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच दशकों पुराने संघर्ष को सुलझाने का मात्र एक ही तरीका है, शांति और सुरक्षा का हल निकालना।
स्टीफन दुजारिक ने कहा
स्टीफन दुजारिक ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र का खास हिस्सा है। भारत के साथ स्टीफन दुजारिक के रिश्ते अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि यूएन में भारत का अपना वजूद है। उन्होंने आगे कहा कि यूएन महासचिव सिक्योरिटी काउंसिल में बदलाव का समर्थन करते हैं। बता दें कि यूएन प्रवक्ता ने ऐसे समय में ये बयान दिया है, जब ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिलने वाले हैं।
भारत यूएन में महत्वपू्र्ण आवाज है
स्टीफन दुजारिक ने आगे कहा कि सिक्योरिटी काउंसिल के बदले हुए स्वरूप में किस देश को स्थाई सदस्यता मिलती है,ये देश पर निर्भर करता है। यूएन में भारत के योगदान पर स्टीफन दुजारिक ने कहा, भारत यूएन का बहुत खास भाग है। वह बहुपक्षवाद का बड़ा समर्थक है। यूएन में काफी भारतीय साथ में काम करते हैं। भारत यूएन में महत्वपू्र्ण आवाज है।
इस्राइल और फिलिस्तीन के मामले पर कहा
स्टीफन ने कहा कि मेरा मानना है कि मौजूदा चुनौतियों का हल तभी निकाला जा सकता है, जब इस्राइल और फिलिस्तीन, दो स्वतंत्र देशों के रूप में शांति और सुरक्षा के साथ रहें।