विदेशी बहू संग घर आया यूपी का युवक, मैक्सिको की एस्मेरल्डा से मैनपुरी में हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद निवासी पुरुषार्थ तिवारी ने मैक्सिको की युवती एस्मेरल्डा मोंटेज डी ओका से शादी कर ली।;

Update: 2025-12-06 18:10 GMT

उत्तर प्रदेश का मैनपुरी इन दिनों एक अनोखी और दिलचस्प शादी की वजह से सुर्खियों में है। यहां के एक युवक ने विदेशी दुल्हन के साथ सात फेरे लेकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे इलाके का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलाबाद निवासी पुरुषार्थ तिवारी ने मैक्सिको की युवती एस्मेरल्डा मोंटेज डी ओका से शादी कर ली। दोनों की प्रेम कहानी जर्मनी से शुरू होकर मैनपुरी की धरती तक पहुंची, जहां शनिवार को हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न हुआ।

पुरुषार्थ तिवारी ने कानपुर स्थित एचबीटीआई से पेंट एंड केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे एक कार कंपनी में नौकरी करने लगे। इसी दौरान उन्हें उच्च शिक्षा की प्रेरणा मिली और वे मैटेरियल सस्टेनेबिलिटी में मास्टर्स डिग्री के लिए जर्मनी चले गए। जर्मनी में दिसंबर 2024 में आयोजित एक सेमिनार के दौरान उनकी मुलाकात मैक्सिको की एस्मेरल्डा मोंटेज डी ओका से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई।

एस्मेरल्डा वहां मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने आई थीं। पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाकातें बढ़ती चली गईं और फिर उन्होंने साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। एस्मेरल्डा ने अपने परिवार को पुरुषार्थ के बारे में बताया और अपनी मां एवं भाई को भी शादी के लिए राजी कर लिया। उधर, पुरुषार्थ को अपने घरवालों को मनाने में लगभग एक साल का समय लग गया, लेकिन अंततः दोनों परिवार इस रिश्ते पर राजी हो गए।

शादी की रस्में 2 दिसंबर को शुरू हुईं, जब एस्मेरल्डा अपनी मां और भाई के साथ भारत पहुंचीं। शनिवार को फर्रुखाबाद रोड स्थित त्रिकुटा पैलेस में हिंदू परंपराओं के साथ विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेहंदी, संगीत, हल्दी और फेरे जैसी सभी पारंपरिक रस्में पूरे उत्साह और उमंग के साथ निभाई गईं। शादी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और विदेशी बहू की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

दूल्हा और दुल्हन को तोहफों से नवाजा गया और आशीर्वाद देने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। शादी की खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन के कई दोस्त जर्मनी से भी इस खास मौके पर पहुंचे। एस्मेरल्डा ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपना सम्मान जताते हुए पारंपरिक परिधान पहना और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सभी रस्मों में हिस्सा लिया।

इस अनोखे मिलन ने यह साबित कर दिया कि प्यार भाषा, देश, धर्म और सीमाओं से परे होता है। एक ओर जहां पुरुषार्थ के परिवार ने विदेशी बहू का गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं गांव के लोगों ने इसे एक अनूठी सांस्कृतिक पहचान का मिलन बताया। यह शादी अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

मैनपुरी की इस प्रेम कहानी ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि आधुनिक समय में रिश्तों की डोर दिल से बंधती है, सीमाओं से नहीं।

Tags:    

Similar News