Up Monsoon Session: विधानसभा में 24 घंटे नॉनस्टॉप चला सेशन, सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा-PDA का मतलब परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी

Update: 2025-08-14 07:06 GMT

लखनऊ। यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में 24 घंटे का नॉनस्टॉप सेशन चला। आज सीएम योगी ने चर्चा का जवाब दिया। विकसित यूपी-2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे हैं। इस दौरान सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ने कहा कि PDA का मतलब परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी है।

इस चर्चा ने 24 घंटे में साबित किया है कि भले ही हमारी विचारधारा अलग

वहीं इस चर्चा ने 24 घंटे में साबित किया है कि भले ही हमारी विचारधारा अलग हो पर प्रदेश के विकास के लिए हम सभी साथ हैं। ये इस चर्चा से संदेश निकला है। सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर सीधा तंज कसते हुए कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष बुजुर्ग हैं, जब खुद से बोलते हैं तो थोड़ा सही बोल लेते हैं, लेकिन बोलते-बोलते बात मुर्गे तक पहुंच जाती है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सोच कुएं के मेंढक की तरह है। मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देता हूं। अब हमें लोगों की राय लेकर रणनीति बनानी है। यह जरूरी है कि सदस्य इसमें भाग लें और इसमें रुचि लें।

यूपी देश की ऊर्जा का केंद्र बिंदू है

यूपी विधानसभा में बीते 24 घंटे से विजन डॉक्यूमेंट पर हो रही चर्चा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे हैं। मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देता हूं। सीएम योगी ने सदन में चर्चा का जवाब देते हुए कहा, यूपी देश की ऊर्जा का केंद्र बिंदू है। यूपी देश का ग्रोथ इंजन है, यूपी के विकास से देश की तरक्की हुई है।

पीएम ने संकल्प लिया है

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पहली इंवेस्टर समिट का उद्धाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश अब पूरे देश की उम्मीदों का केंद्र बन चुका है। कल स्वतंत्रता दिवस के 78 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। पीएम ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को एक विकसित राज्य बनना है। हम सभी जानते हैं कि ऐसा तभी हो सकता है, जब सभी राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बीते 24 घंटे में सदन में हुई चर्चा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में एक योगदान है।

Tags:    

Similar News