UP Weather Update: अगले तीन दिनों के लिए गलन और कोहरे से नहीं मिलेगी राहत! यूपी के 37 जिलोंं में आरेज अलर्ट जारी...

सोमवार के लिए प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी जारी किया गया है;

Update: 2025-12-28 15:00 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछिआ हवाओं लोगों को कंपकंपी लगा दिया है। माैसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक गलन और कोहरे से राहत की संभावना नहीं है।

इस मद्देनजर सोमवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी जारी किया गया है।

इन जगहों पर दृश्यता शून्य हो गई

रविवार को घने कोहरे की वजह से आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में दृश्यता शून्य हो गई। वहीं फतेहपुर में 10 मी. मेरठ में 15 मी. और हमीरपुर में 20 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। 6.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ और इटावा में सबसे ठंडी रात रही।

तीन दिनों के लिए रहेगा कोहरे का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का प्रकोप रहेगा। इसके बाद दिन में हल्की धूप और पारे में मामूली गर्माहट आएगी।

तापमान में होगी गिरावट 

प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या व आसपास के इलाकों में।

घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि जिलों में घने कोहरे छाए रहेंगे।

Tags:    

Similar News