सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान, बेटे के मंत्री बनने पर भी यह कहा...
पटना। बिहार में मंत्रियों के विभाग के बंटवारे के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं। खासकर गृह मंत्रालय को लेकर दरअसल, इस बार ये विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास नहीं है बल्कि इस बार बिहार में गृह की कमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी संभाल रहे हैं। इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। तमाम चर्चाओं के बीच आज सम्राट चौधरी ने पदभार भी ग्रहण कर लिया। आरएलएम के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसको लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी बात रखी।
ये तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार
सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। कौन विभाग अपने पास रखें और कौन विभाग किसको दें, इसमें तो कुछ असहज जैसा नहीं है। वहीं'वोट चोरी' के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक फालतू का मुद्दा लाने की कोशिश की जा रही है। अब दुर्गति के बाद भी कांग्रेस पार्टी चीजों को नहीं समझ रही है। देश में अनेक मुद्दे हैं जो जनता से जुड़े हुए हैं, उन मुद्दों को कांग्रेस लाए तो भविष्य में उनका कुछ भला हो सकता है। लेकिन SIR का मुद्दा है ही नहीं। बिहार में जिस जनता की वोट चोरी के बारे में बोल रहे हैं, वास्तव में अगर लोगों का वोट चोरी हो गया होता तो लोग सड़क पर आते...इस तरह का कोई प्रमाण है ही नहीं। बिना मतलब का मुद्दा बनाएंगे तो कभी मुद्दा नहीं बनेगा।
दीपक निश्चित रूप से अच्छा काम करके दिखाएगा
वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश भी चर्चा में हैं। दीपक प्रकाश ने जब पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण को किया तो सभी चौंक गए। दीपक अभी किसी सदन के सदस्य भी नहीं हैं लेकिन उन्हें मंत्री पद मिला। विपक्ष नीतीश कुमार की नई सरकार पर परिवारवाद का आरोप भी लगा रहा है।
बेटे दीपक कुशवाहा के मंत्री पदभार ग्रहण करने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं। अच्छा करे, जनता की सेवा करे। जनता ने मौका दिया है सेवा का तो सेवा करनी चाहिए। मेरा विश्वास है कि पढ़ा लिखा युवा है, निश्चित रूप से अच्छा काम करके दिखाएगा।