छुट्टी मना रहे थे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक! जानें अमेरिकी डिफेंस एजेंसी ने क्या कहा
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जब वे कहीं बाहर होते हैं तो उस इलाके में कुछ समय के लिए उड़ानों के लिए बंद कर दिया जाता है।;
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने एक सिविलियन एयरक्राफ्ट को रोका क्योंकि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिन्स्टर गोल्फ क्लब के ऊपर बने नो-फ्लाई जोन में घुस गया था।
अमेरिकी डिफेंस एजेंसी ने दी जानकारी
दरअसल, इस इलाके को अस्थायी रूप से उड़ानों के लिए बंद किया गया था क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप वहां छुट्टियां मना रहे हैं। अमेरिकी डिफेंस एजेंसी NORAD ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने तुरंत एक एफ-16 जेट भेजा, जिसने उस विमान को सुरक्षा से बाहर निकाल दिया। वहीं NORAD ने आगे कहा कि विमान से किसी तरह का खतरा नहीं था और सबकुछ शांतिपूर्वक हो गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जब वे कहीं बाहर होते हैं तो उस इलाके को कुछ समय के लिए उड़ानों के लिए बंद कर दिया जाता है।
NORAD ने पायलटों से की अपील
बता दें कि NORAD ने कहा है कि यह हाल के हफ्तों में ऐसी कई घटनाओं में से एक है। उन्होंने पायलटों से अपील की है कि उड़ान भरने से पहले वे सभी उड़ान प्रतिबंधों और NOTAM (Notice to Air Missions) की जानकारी जरूर लें।
मार्च में भी ट्रम्प की सुरक्षा में हुई थी चूक
इससे पहले मार्च में भी एक नागरिक विमान ने फ्लोरिडा में ट्रंप के आवास के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर लिया था। वहीं उस दौरान भी इसी तरह की सैन्य कार्रवाई कर विमान को बाहर निकाला गया था।