काम की खबर: बिहार और बंगाल में रेल का सफर और होगा आसान! जानें किस रूट पर दौड़ेंगी अमृत भारत ट्रेनें
नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल, रेलवे ने एक फैसला लिया है। जिससे बिहार और बंगाल का सफर और आसान होगा। वहीं बिहार में इस साल चुनाव है इस बीच लखनऊ से चार अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी है। यह ट्रेनें गोमतीनगर से दरभंगा, गोमतीनगर से मालदा टाउन, पटना से दिल्ली और सहरसा से अमृतसर के बीच दौड़ेगी। रेलवे जल्द ही चारों ट्रेनों के संचालन की नोटिफिकेशन जारी होगी।
रेलवे बोर्ड अमृत भारत ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करेगा
बता दें कि लखनऊ से इस समय दरभंगा के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है। स्लीपर और जनरल बोगियों वाली यह ट्रेन 13:50 घंटे में अयोध्या के रास्ते दरभंगा की दूरी तय करती है। रेलवे बोर्ड अमृत भारत ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करेगा। वहीं रेलवे के इस फैसले से जनरल और स्लीपर क्लास में चलने वाले यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गोमतीनगर से दरभंगा और मालदा टाउन, पटना से दिल्ली और सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेनों को चलाने का रूट सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है।
सहरसा-अमृतसर अमृत भारत का संचालन भी सप्ताह में एक दिन होगा। परिचालन से जुड़े रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही बोर्ड संचालन की नोटिफिकेशन जारी करेगा। रेल कोच फैक्ट्री से रेक का आवंटन भी हो गया है।
रेल मंडलों की ओर से संभावित टाइम टेबल की रिपोर्ट दे दी गई है
दरअसल, इन ट्रेनों के सेक्शन में शामिल सभी रेल मंडलों की ओर से संभावित टाइम टेबल की रिपोर्ट दे दी गई है। पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन प्रतिदिन दौड़ेगी। इसे प्रयागराज-कानपुर होकर चलाया जाएगा, या सुलतानपुर और लखनऊ के रास्ते। इसे लेकर मंथन चल रहा है। लखनऊ स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते प्लेटफार्म की उपलब्धता कम होती जा रही है। ऐसे में पेंच अमृत भारत के संचालन की टाइमिंग को लेकर फंसा है। वहीं गोमतीनगर से दरभंगा अमृत भारत और गोमतीनगर से मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन दौड़ेगी।