उपराष्ट्रपति चुनाव : संजय राउत ने कहा-बीजेपी के पास बहुमत ही नहीं, जानें इसके पीछे क्या दिया तर्क
मॉक पोल करवाने के पीछे का मकसद है सांसदों को चुनावी प्रक्रिया से रुबरू कराना, जिससे असली मतदान के समय कोई गलती नहीं हो;
नई दिल्ली। कल उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। इसकी तैयारियों को लेकर आज विपक्ष गठबंधन इंडिया ने अपने सांसदों के लिए मॉक पोल का आयोजन किया है। इसका रिहर्सल पुराने संसद भवन में दोपहर 2:30 बजे होने वाला है। इस रिहर्सल में सभी सांसदों को शामिल होने का अनुरोध किया गया है। मॉक पोल करवाने के पीछे का मकसद है सांसदों को चुनावी प्रक्रिया से रुबरू कराना, जिससे असली मतदान के समय कोई गलती नहीं हो। इससे पहले एनडीए ने भी पीएम की अध्यक्षता में मॉक पोल का प्रयास किया था। इस मामले पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है।
संजय राउत की टिप्पणी
संजय राउत ने कहा कि कल एनडीए के लिए भी मॉक पोल हो चुका, पीएम भी मॉक पोल में शामिल थे। आज हम मॉक पोल करेंगे, देश के जो सांसद होते हैं उनको भी मॉक पोल की जरूरत पड़ती है, यह सही चुनाव हो रहा है। लेकिन बीजेपी के पास बहुमत ही नहीं है, उपराष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक पद है। हमारे उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का एवं हमारा आग्रह है कि सांसद जो भी मतदान करेंगे वो राष्ट्र हित के लिए होना चाहिए, संविधान को ध्यान में रखना चाहिए। देश के साथ अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनने के बाद ही सांसदों को मतदान करना चाहिए।
आज भी पूर्व उपराष्ट्रपति का पता नहीं
संजय राउत ने आगे कहा देश का कैसा हाल हो चुका है कि पूर्व उपराष्ट्रपति आज भी गायब हैं। इससे साफ है कि लोकतंत्र में कुछ ठीक नहीं हो रहा है, जो अपनी रीढ़ की हड्डी दिखाएगा उसे गायब कर दिया जाएगा, ऐसे में जो भी उपराष्ट्रपति पद के लिए आएंगे उन्हें भी सावधान रहना होगा।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष एवं सत्ता पक्ष दोनों की तरफ से सांसदों को तैयार किया जा रहा है। जहां एनडीए बहुमत जुटाने में लगी है, तो दूसरी ओर विपक्ष लोकतंत्र और संविधान की बात कर रहा है।