हिंसक गतिविधियों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त... CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा-सभी पक्ष हैं समकक्ष

चुनाव आयोग पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-11-02 08:30 GMT

कानपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदान सुरक्षा को लेकर आज यानी रविवार को कानपुर के प्रेस वार्ता में बड़ा बयान दिया है। बता दें कि उन्होंने ये बयान बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा

ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रहा है, जिससे सभी मतदाता बिना किसी डर के अपने अधिकार का प्रयोग कर सके।

चुनाव आयोग के लिए सब हैं बराबर

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि चुनाव आयोग के लिए ना कोई पक्ष है ना कोई विपक्ष सब बराबर हैं। सभी मतदाता शांतिपूर्वक अपनी स्वेच्छा के मुताबिक पारदर्शी तरीके से मतदान कर सकें उसके लिए चुनाव आयोग तैयार है।

गौरतलब है कि ज्ञानेश कुमार ने कहा चुनाव आयोग की प्राथमिकता शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव करवाना है।



Tags:    

Similar News