वोटर अधिकार यात्रा: आज भागलपुर में राहुल गांधी-तेजस्वी के साथ VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए, जमालपुर में लोग इस वजह से हुए नाराज
भागलपुर जाने से पहले मुंगेर के जमालपुर की यात्रा हुई थी;
पटना। बिहार की राजनीति में आजकल वोटर अधिकार यात्रा का मामला जोरों पर है। आज वोटर यात्रा भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचा, जहां राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के समर्थकों का हुजूम दिखाई दिया।
बुनकर समुदाय ने जोरदार स्वागत किया
चंपानगर इलाके में बुनकर समुदाय के द्वारा दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। INDIA गठबंधन ने जीत का दावा किया है। बुनकरों ने कहा कि राहुल गांधी उनके कठिनाईयों को समझने वाले एवं उनकी तरफ से आवाज उठाने वाले नेता हैं। इस बार बिहार में जनता महागठबंधन को बहुमत दिलाएगी।
यात्रा के दौरान एक विवाद खड़ा हुआ
यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तथा राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए। भागलपुर जाने से पहले यह मुंगेर के जमालपुर की यात्रा हुई थी, जहां नेताओं की मुलाकात मौलाना खानकाह रहमानी से हुई थी। हालांकि, यात्रा के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। मुंगेर के सीमावर्ती इलाके घोरघट में 12 फीट ऊंची डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा का उद्घाटन किए बिना ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आगे बढ़ गए। इस वजह से वहां के लोग नाराज हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया था। हालांकि स्थिति को संभालने के लिए पूर्णिया सांसद ने शिलापट्ट का उद्घाटन किया, लेकिन लोगों की नाराजगी कायम ही रही।
लोगों में रोष के राजनीतिक मायने गहरा गई है
भागलपुर में उमड़ा जनसैलाब एवं मुंगेर के जमालपुर की नाराजगी से इस यात्रा की राजनीतिक मायने गहरा गई है। एक ओर राहुल-तेजस्वी को बुनकर समाज ने पूर्ण समर्थन दिया, तो वहीं दूसरी ओर अंबेडकर प्रतिमा का उद्घाटन न करने से लोगों में रोष छा गया, और वे विरोधाभासी हो गए।